लंदन। पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के विरोध में सिंधी महिलाओं ने यहां स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के समक्ष प्रदर्शन किया। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय सिंधी महिला संगठन के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित किया गया। महिलाओं ने पाकिस्तानी उचचायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें सिंध में हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्मरिवर्तन और उनका अपहरण रोकने की मांग की गई है। महिला प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सिंधी हिन्दुओं को पाकिस्तान छोड़ने पर मजबूर करने के लिए उनकी लड़कियों का अपहरण के बाद उनका जबरन धर्मपरिवर्तन कराया जाता है। वर्ल्ड सिंध कांग्रेस की अध्यक्ष रूबिना शेख ने कहा कि पाकिस्तान में प्रशासन और संस्थाएं जानबूझकर अल्पसंख्यकों, खास तौर पर सिंधी हिन्दुओं के अधिकारों की रक्षा नहीं करती है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान सरकार रणनीति के तहत देश में हिंसक धार्मिक अतिवाद का समर्थन करती है। धार्मिक अतिवादी और अपराधी बिना किसी खौफ के इस तरह के कृत्य को अंजाम देते हैं, क्योंकि उन्हें सरकार का संरक्षण मिला हुआ है।